देवरिया, जनवरी 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जिले के ईट भट्ठों की जांच करेगा। इसके लिए बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने पत्र भेजा है। बोर्ड के अधिकारी सभी ईट भट्टों का सत्यापन करेंगे। मानक पूरा नहीं करने वाले ईट भट्ठों पर कार्रवाई की जायेगी। एक व्यक्ति की शिकायत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सक्रिय हुआ है। जांच के संबंध में डीएम और मुख्य पर्यावरण अधिकारी को भी जानकारी दी गयी है। जनपद में करीब साढ़े तीन सौ ईट भट्ठे चलते हैं। उन्हे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के तहत मानक पूरा करने पर भट्ठों को संचालित करने की सहमति दी जाती है। लेकिन अधिकांश ईट भट्ठें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आधा-अधूरा नियमों का पालन करते हुए भट्ठा संचालित करते हैं। पिछले साल कई ईट भट्ठों को मानक पूरा नहीं करने पर बोर्ड के अधिकारियों ने पुलिस, फायर ब्रि...