मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- -ठोस अपशिष्ट और जैव ईंधन जलाने, निर्माण से संबंधित धूल और सड़क पर मलबा जैसे स्रोतों का प्रबंधन पर सारा जोर -एयर पॉल्यूशन एक्शन ग्रुप के सहयोग से क्लीन एयर डैशबोर्ड किया गया विकसित -वायु प्रदूषण कम करने की आगे आया नगर निगम, सड़क निर्माण विभाग, मुजफ्फरपुर र्स्माट सिटी लि., आईओसीएल सिटी गैस, बुडको -वायु प्रदूषण की रोकथाम के उद्देश्य से 35.2228 करोड़ रूपये की वार्षिक कार्ययोज योजना नगर निगम ने बनाई मुजफ्फरपुर : वायु प्रदूषण के लिहाज से राज्य में अतिसंबेदनशील जिलों में पटना, गया के बाद तीसरे ही नंबर पर मुजफ्फरपुर का नाम आता है। इसको देखते हुए मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का खतरनाक स्तर चिंता का बड़ा सबब बनकर उभरा है। मुज़फ्फरपुर में वायु प्रदूषण के विभिन्न स्रोतों की पहचान एवं निराकरण के लिए प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने महत्वप...