गुड़गांव, नवम्बर 13 -- गुरुग्राम। हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के प्रति पूरी तरह गंभीर है और इसके लिए एनजीटी व सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने जोर दिया कि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण तभी संभव है जब सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें और परिणाम धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दें। राव नरबीर सिंह गुरुवार को हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसमें प्रदूषण नियंत्रण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। - यमुना की निगरानी होगी कड़ी: मंत्री ने यमुना नदी में प्रदूषण रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए है। यमुना नदी में किसी भी प्रकार का औद्योगिक या सीवरेज प्रदूषित जल न जाने...