साहिबगंज, अप्रैल 28 -- साहिबगंज। झारखंड विधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति रविवार की सुबह यहां परिसदन में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में समिति के सभापति सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के अलावा जीएस होरो,संजीव सरदार व रोशनलाल चौधरी मौजूद थे। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद कार्यालय की कार्यशैली से समिति के सदस्यगण नाराज थे। बैठक में मुख्य रूप से खनन विभाग,स्वास्थ्य,नगर परिषद,भू-अर्जन,प्रदूषण नियंत्रण ,वन विभाग आदि की समीक्षा की। बैठक में जिले में कितने पत्थर खदान इस समय संचालित हैं,कितने को सीटीओ व पॉल्यूसन सटिर्फिकेट है आदि पूछा गया है। नगर परिषद से पूछा गया कि शहर से रोजाना कितने कचड़े निकलते हैं और उसका निपटान कैसे और कहां होता है। स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल कचरों के निपटान के बारे में जानकारी ...