हरिद्वार, फरवरी 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। मातृ सदन की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर बुधवार को केन्द्र से आई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने रवासन में गंगा में अवैध खनन का निरीक्षण किया। इस दौरान मातृ सदन के प्रतिनिधि भी टीम के साथ मौजूद रहे। ब्रह्मचारी सुदानंद ने बताया कि मातृसदन की ओर से गंगा में अवैध खनन की शिकायत हाईकोर्ट में की गई है। कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को गंगा क्षेत्र में अवैध खनन का निरीक्षण करने का आदेश दिया था। इसके बाद टीम ने मंगलवार और बुधवार को गंगा क्षेत्र का दौरा किया। बताया कि टीम ने रायवाला से लेकर भोगपुर तक गंगा क्षेत्र का निरीक्षण किया। टीम ने रायवाला, भीमगोड़ा, बैरागी कैंप, मातृसदन, कटारपुर, बिशनपुर सहित कईं क्षेत्रों का दौरा किया। बुधवार को टीम ने रायवाला गेट नंबर-तीन और कईं स्टोन क्रशरों का भी निरीक्षण किया...