नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्य सचिव राजीव वर्मा के निर्देश पर गठित उच्चस्तरीय समिति ने गुरुवार को आनंद विहार स्थित प्रदूषण हॉट स्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था। समिति की अध्यक्षता शाहदरा जिले के जिलाधिकारी, निगम के उपायुक्त और शाहदरा के डीसीपी द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इसमें अलग-अलग विभाग के अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि क्षेत्र में उड़ने वाली धूल (पीएम 10) के स्तर में जल्द कमी लाई जाए। डिप्टी कमिश्नर बादल कुमार ने बताया कि डीटीआईडीसी का सड़क निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा हो जाएगा, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि डीएमआरसी और एनसीआरटीसी द्वारा अपने पर...