नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के कार्यालयों के कार्य समय में परिवर्तन किया है। यह फैसला एहतियाती तौर पर लिया गया है ताकि सड़कों पर वाहनों का दबाव एक साथ न बढ़े। इससे यातायात का बोझ समान रूप से विभाजित होकर प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद करेगा। प्रस्तावित बदलाव के अनुसार अब सर्दियों में दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक और दिल्ली नगर निगम के कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि हमारी सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने पहले से सक्रियता दिखाते हुए यह कदम उठाया है। हाल ही में पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानि...