संतकबीरनगर, मार्च 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीमलोगों के घरों से निकलने वाला मल भी अब प्रदूषण नहीं फैलाएगा। पेड़ पौधों के लिए खाद का काम करेगा। इससे हरियाली फैलेगी और नदियां भी प्रदूषित नहीं होंगी। जिले के चोकहर में एफएसटीपी बन कर तैयार है। जल्द ही नगरपालिका को हैंडओवर होगा। कार्यदायी संस्था ने एफएसटीपी को हैंडओवर करने के लिए पत्रावली प्रस्तुत कर दी है। अभी तक लोगों के लैट्रिन टैंक से निकलने वाला मलवा नाला या फिर नदी में गिरा दिया जाता था। इससे नदी प्रदूषित हो रही थी और जलीय जीवों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। एनजीटी के सख्त रुख के बाद लोगों के घरों से निकलने वाले मल के निस्तारण के लिए जिले के चोकहर में एफएसटीपी का निर्माण किया गया है। एसटीपी के विकल्प के रूप में बना एफएसटीपी जिले में एसटीपी का निर्माण किया जाना था। वर्ष 2018 में 3...