मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य वन जीव परिषद के पूर्व सदस्य व पर्यावरणविद सुरेश गुप्ता ने प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखकर लीची के पौधरोपण को बढ़ावा देने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि लीची जिले की पहचान है। हालांकि, वर्तमान में यह क्षेत्र प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण और औद्योगिक कचरे के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे हालात में लीची पौधरोपण उपयोगी साबित होगा। यह कदम हरियाली बढ़ाने के साथ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने और पर्यावरणीय संतुलन स्थापित करने में सहायक हो सकता है। लीची आधारित फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के व्यापक अवसर भी सृजित होंगे। लीची जूस, कैंडी, जैम, लीची सिरप, लीची मिठाई, लीची अ...