नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- प्रदूषण नियंत्रण के लिए भलस्वा साइट पर 6 एंटी स्मोग गन और 12 स्प्रिंकलर लगेंगे --शहरी विकास मंत्री ने भलस्वा लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया, कूड़े के पहाड़ों को जल्द खत्म करने की दिशा में तेजी : शहरी विकास मंत्री --भलस्वा लैंडफिल साइट को प्रदूषण के दृष्टिकोण से 'हॉटस्पॉट'घोषित किया जाए : शहरी विकास मंत्री नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली सरकार बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सख्त है। सरकार ने भलस्वा लैंडफिल साइट को प्रदूषण के दृष्टिकोण से 'हॉटस्पॉट'घोषित करने की मांग की है। साथ ही, प्रदूषण नियंत्रण के लिए भलस्वा साइट पर 6 एंटी स्मोग गन और 12 स्प्रिंकलर लगाने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली सरकार में शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बृहस्पतिवार को भलस्वा लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया। यहां चल रहे बायो-माइनिंग, कचरा प...