कोडरमा, नवम्बर 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत की। जहां उन्होंने प्लांट फेसबुक निर्माण की प्रगति और अन्य परियोजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। चेयरमैन ने बताया कि फेसबुक यूनिट के निर्माण कार्य में शुरुआत में कुछ समस्याएँ आयी थीं, लेकिन बीएचईएल और ऊर्जा मंत्रालय के बीच बैठक के बाद सभी विवादों का समाधान कर लिया गया है और अब कार्य बिना किसी बाधा के तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य आदेश नवंबर 2024 में ही जारी कर दिया गया था, जिसके बाद तकनीकी प्रक्रियाएँ लगातार चल रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि फैगट (फैगटेशन) सिस्टम हटा दिया गया है और अब ड्राई ऐश सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे प्रदूषण पर पूरी तरह नियंत्रण सुनिश्चित होगा। यह तकनीक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अत्यं...