शामली, नवम्बर 28 -- शहर के विकास भवन सभागार में शुक्रवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रगति की समीक्षा की गई और जहां कमी पाई गई, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। सीडीओ ने कंडेला इंडस्ट्रियल एरिया से भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से निकल कर कृष्णी नदी तथा अलीपुर, एरटी मार्ग की ओर जाने वाले नाले में फैल रहे प्रदूषण पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण विभाग को निर्देश दिए कि संबंधित नाले का स्थल निरीक्षण कर ठोस व तरल अपशिष्ट से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए और इसे आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए। कहा कि जनपद में प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों में ...