मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में प्रदूषण की समस्या विकराल होती जा रही है पर नगर निगम इसके नियंत्रण के उपाय करने को मिले छह करोड़ रुपये का इस्तेमाल नहीं कर सका है। यह रुपये चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में एनकैप फंड से मिले थे। इसके अलावा इस मद से जुड़ी करीब 2.65 करोड़ की राशि पहले से थी। बीते एक अप्रैल से लेकर पांच दिसंबर के बीच करीब आठ महीने में सिर्फ 2.03 करोड़ ही खर्च हो सके हैं। यानी फिलहाल खाते में 6.61 करोड़ रुपये पड़े हैं। एनकैप (नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम) के तहत मिली राशि का उपयोग सड़कों पर पेवर ब्लॉक व मास्टिक एस्फॉल्ट लगाने पर होना है। सड़कों के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने से धूल की समस्या नियंत्रित होती है। साथ ही कम चौड़ी गलियों में पेवर ब्लॉक से सड़कें बनाई जाती है। इसके अलावा पक्की सड़कों पर मास्टिक एस्फ...