नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी उद्योग 31 दिसंबर तक रियल-टाइम उत्सर्जन निगरानी प्रणाली और अन्य प्रदूषण नियंत्रण उपकरण स्थापित करें। निर्धारित समय सीमा का पालन नहीं करने वाले उद्योगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बंद भी किया जा सकता है। बैठक में यादव ने एनसीआर के राज्यों से कहा कि पिछली पांच बैठकों में लिए गए निर्णयों को जमीन पर तेजी से लागू किया जाए। समीक्षा बैठक में सार्वजनिक परिवहन बेड़े के विद्युतिकरण पर चर्चा हुई। बताया गया कि फिलहाल एनसीआर में लगभग 3,400 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं और अगले वर्ष मार्च तक उनकी संख्या 5,000 से अधिक होने की उम्मीद है। उच्च जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत...