नोएडा, अक्टूबर 24 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू होते ही यातायात पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। प्रदूषण जांच नहीं कराने पर बीते एक हफ्ते में पुलिस ने 1200 से अधिक वाहनों के चालान किए हैं। दीवाली के साथ ही सर्दी का मौसम शुरू होने से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। हर साल की तरह हाल ही में भी पूरे देश में अधिक प्रदूषण स्तर के मामले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा टॉप तीन शहरों में शामिल हो चुके हैं। वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जिले के तीनों प्राधिकरण नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के अलावा, जिला प्रशासन, प्रदूषण विभाग व सिंचाई विभाग अपने-अपने स्तर से काम कर रहे हैं। इसी क्रम में अब यातायात पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अब प्रदूषण जांच नहीं कराकर सड़क पर चल रहे वाहनों की विशेष जांच शुरू कर दी है।...