नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली में प्रदूषण पूरी तरह खत्म नहीं कर पाने के लिए माफी मागते हुए कहा है कि 8-9 महीने में किसी भी सरकार के लिए ऐसा करना संभव नहीं है। सिरसा ने इस 'बीमारी' के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा। दिल्ली सरकार के मंत्री ने यह भी बताया कि किस तरह उनकी सरकार लागातार प्रदूषण कम करने के लिए काम कर रही है और सुधार भी हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...