रामगढ़, जुलाई 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सामाजिक कार्यकर्ता विश्वरंजन सिन्हा भदानीनगर चोरधरा में संचालित वेंकटेश स्पंज आयरन फैक्ट्री पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से शिकायत की है। पत्र में कहा है कि फैक्ट्री के प्रदूषण से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही बताया है कि फैक्ट्री प्रबंधन ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर नियमित जल छिड़काव नहीं कराती, जिससे आसपास धूल-गर्दा उड़ता है, जो स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...