नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- रोहिणी में सबसे अधिक 405 दर्ज किया गया एक्यूआई नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में हवा की गति में वृद्धि और आसमान साफ रहने के कारण प्रदूषण के स्तर में मामूली कमी दर्ज की गई है। हालांकि अब भी राजधानी के 39 प्रदूषण की जानकारी देने वाले केंद्रों में 36 में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में मंगलवार को दर्ज किया गया। दिन में 11.30 बजे से 5.30 बजे तक पश्चिमी हवा की गति 10 से 15 किलो मीटर प्रति घंटा थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी सुबह की वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को 360 रहा, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। इससे पहले सोमवार को यह 382 दर्ज किया गया था। हालांकि शा4 बजे इसमें सुधार दर्ज किया गया और यह 353 दर्ज किया गया। सीप...