रामगढ़, नवम्बर 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सीसीएल सिरका कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से जो ओबी गिराया जा रहा है। उससे भारी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा है। प्रदूषण के विरोध में मंगलवार को सिरका के दर्जनों महिला पुरूषों ने सिरका खुली खदान के पास पहुचकर सिरका कोलियरी में चल रहे कृष्णा आउटसोर्सिंग का उत्पादन ठप कर दिया। ओबी गिराने वाले कई गाड़ियों को रोक दिया। ग्रामीण हो रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि प्रदूषण से गंभीर बीमारियां फैलने की संभावना है। जल्द से जल्द प्रदूषण पर रोक लगाया जाए। बंदी की घटना के बाद शाम में लगभग साढ़े पांच बजे सिरका पीओ दिलीप कुमार ग्रामीणों से वार्ता की। वार्ता में पीओ ने पानी छिड़काव कर ही ओबी गिरवाने का आश्वासन दिया। साथ ही आउटसोर्सिंग के लोगों को बुलाकर पानी छिड़काव करने के बाद ही ...