नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने प्रदूषण के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में यादव ने कहा कि सरकार की विफलता के चलते सुप्रीम कोर्ट को बार-बार हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण सहित अन्य गंभीर मुद्दों पर अगर सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करने की जरूरत पड़ रही है तो इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार अपना काम जिम्मेदारी से नहीं कर रही है। प्रदूषण नियंत्रण पर भाजपा सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण सर्दी शुरू होने से पहले ही ग्रैप तीन के प्रावधान लागू करने पड़ गए। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को अत्यंत गंभीर बताया है। यादव ने कहा कि दिल्ली के जल संकट, यमुना सफाई, वायु प्रदूषण आवारा कुत्तों के आतंक, क...