नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर वकीलों को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होने के बजाय मामले की सुनवाई में वर्चुअल रूप से पेश होने का सुझाव दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि राजधानी में लगातार गंभीर प्रदूषण स्तर से जूझ रही है, इसलिए वकीलों को स्वास्थ्य जोखिमों से बचने के लिए वर्चुअल सुनवाई सुविधा का उपयोग करना चाहिए। जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह सुझाव दिया। दरअसल, जस्टिस नरसिम्हा न्यायमूर्ति अतुल एस. चंदुरकर के साथ मामलों की सुनवाई कर रहे थे। उसी दौरान जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि 'राजधानी में लगातार गंभीर प्रदूषण से जूझ रही है, इसलिए वकीलों को स्वास्थ्य जोखिमों से बचने के लिए वर्चुअल सुनवाई सुविधा का उपयोग करना चाहिए।' इ...