मऊ, जून 6 -- मऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को वनदेवी प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस संगोष्ठी एवं योग-स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 'विश्व स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करना तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मधुबन रामविलास चौहान ने पौधरोपण किया। साथ ही एनसीसी कैडट को पौधा भी वितरित किया गया। विधायक ने कहा कि धरती पर बढ़ते प्रदूषण के प्रमुख कारणों में प्लास्टिक एक गंभीर चुनौती बन चुका है। यह न केवल संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र को दूषित कर रहा है, बल्कि खाद्य श्रृंखला को भी प्रभावित कर रहा है। जिससे जल, थल एवं समुद्री जीवों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने इस वर्ष की थीम 'प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण' को समय की आवश्यकता बताया और वृक्षारो...