नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- - आम आदमी पार्टी का आरोप, दिल्लीवालों का भाजपा सरकार के प्रति भरोसा कम हुआ नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से जहरीली होती हवा को लेकर सोमवार को भी लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इंडिया गेट पर आयोजित इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज भी लोगों के आमंत्रण पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम नहीं कर पा रही है और इसे छुपाने के लिए डाटा में फर्जीवाड़ा कर रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार के प्रति भरोसा कम होने की वजह से पढ़े-लिखे लोग भी अब सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिविल सोसायटी के लोगों की ओर से बुलाए गए इस प्रदर्शन में वे एक दर्शक के तौर पर पहुंचे थे। प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर एक गैर-राजनीतिक प...