नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- दिल्ली-एनसीआर इन दिनों जहरीली हवा की गिरफ्त में है। लगातार बढ़ते प्रदूषण और 400 के पार पहुंचने वाला एक्यूआई राजधानी की सेहत के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। जिसका साफ मतलब है कि हवा में मौजूद PM 2.5 के सूक्ष्म कणों की मात्रा इतनी ज्यादा है कि ये आपके फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचा रही है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से अगर आप नवंबर महीने में घूमने का प्लान दिमाग से निकालने वाले हैं तो जरा रुकिए। अपनी इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं भारत के 5 ऐसे खूबसूरत शहर, जहां की AQI रिपोर्ट बताती है कि ये ना सिर्फ पॉल्यूशन-फ्री शहर हैं बल्कि ट्रैवलर्स के लिए प्राकृतिक सौंदर्य और स्वास्थ्य के लिहाज से परफेक्ट हैं।भारत के कम AQI और खूबसूरत नजारे वाले 5 शहरमदिकेरी,कर्नाटक मदिकेरी (कूर्ग), कर्नाटक, भारत के सबसे स्वच्छ हवा वाले शहरों में से ए...