नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी की हवा प्रदूषण के जहर से एक बार फिर दमघोंटू हो गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 366 के अंक पर यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा। जबकि, दिल्ली के 13 इलाकों का सूचकांक 400 के पार यानी गंभीर स्तर पर पहुंच गया। अच्छे मानसून के चलते इस बार जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में वायु गुणवत्ता का स्तर काफी साफ-सुथरा रहा था। अक्तूबर के पहले दस दिनों में भी वायु गुणवत्ता साफ-सुथरी रही। लेकिन, 14 अक्तूबर से वायु गुणवत्ता का स्तर खराब श्रेणी में पहुंचा तो इसमें एक बार भी इतना सुधार नहीं हुआ कि सूचकांक 200 के नीचे आ सके। इस समय सुबह और शाम के समय हल्की धुंध देखने को मिल रही है। मौसम में धुएं की भी एक परत मौजूद है। इसके साथ ही तापमान में ...