गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिले में पांचवीं तक के सभी स्कूलों को हाईब्रिड मोड पर कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी निर्देश पत्र के मुताबिक जिले के सरकारी, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों को 14 नवंबर से पांचवीं तक की कक्षाओं का संचालन हाईब्रिड मोड पर करना होगा, जो अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा। हाईब्रिड का अर्थ है कि स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन कर सकेंगे। बता दें कि जिले में प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते जिले में ग्रेप-तीन के नियम लागू कर दिए गए हैं। इसमें बच्चों की सेहत को ध्यान में रख स्कूलों के लिए हाईब्रिड कक्षाओं के निर्देश दिए गए हैं। - गुलशन भा...