मेरठ, दिसम्बर 14 -- एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते खिलाड़ियों को होने वाली परेशानियों के करण देश की सबसे प्रतिष्ठित फुटबाल प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी के मेरठ में आयोजित होने वाले मुकाबले को आगरा स्थानांतरित कर दिया गया है। आगरा की शारदा यूनिवर्सिटी में इन मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। 21 तारीख से शुरू हो रही प्रतियोगिता के लिए 19 दिसंबर को टीमें शारदा यूनिवर्सिटी पहुंच जाएंगी। मेरठ में यह प्रतियोगिता सुभारती विश्वविद्यालय के खेल मैदान में 16 दिसंबर से आयोजित की जा रही थी। अब यह ट्रॉफी 21 दिसंबर से आगरा में होगी। जिला फुटबॉल संघ सचिव ललित पंत ने बताया कि पहली बार मेरठ में यह प्रतियोगिता होने जा रही थी। प्रतियोगिता की पूरी तैयारी भी कर ली गई थी। मेरठ में अब यह प्रतियोगिता न होने से सभी को काफी निराशा है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...