नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर बांटने का फैसला किया है और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस पहल की शुरुआत शनिवरा को शहर के कुछ इलाकों में हीटर बांटने के साथ कर भी दी। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि ये हीटर RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) को बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद सर्दियों के मौसम में खुले में कोयले और लकड़ी के अलाव जलाने से होने वाले धुएं के प्रदूषण को कम करना है। आगे उन्होंने कहा कि इस इलेक्ट्रिक हीटर की पहल को बढ़ावा देने के लिए वह शहर की हर रेजिडेंट वेलफियर एसोसिएशन से जुड़ेंगी। CM गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ जारी लड़ाई में सरकार ने एक और सकारात्मक कदम उठाया है। कोयला और...