नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- दिल्ली में फ्लाईओवर और सड़कों की देखरेख का काम पीडब्ल्यूडी ने निजी कंपनियों को सौंपा है। यह कंपनियां न केवल उस जगह की देखरेख करेंगी बल्कि वहां की सुंदरता बढ़ाने का भी काम करेगी। शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने जीएमआर कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। पीडब्ल्यूडी द्वारा जीएमआर को आजादपुर मंडी से इंद्रलोक तक की सड़क के रखरखाव, सफाई एवं पैधारोपण का काम तीन वर्ष तक के लिए दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली में सड़कों को स्वच्छ एवं उसके आसपास को सुंदर बनाने के लिए दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है। दिल्ली सरकार शहर में सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए कई सड़कों व फ्लाईओवरों को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), वेदांता,...