नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दिल्ली में वायु प्रदूषण के खराब स्तर को लेकर सोमवार को एनएसयूआई ने सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर तत्काल कार्यवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें सांस लेना हमारा अधिकार है और दिल्ली दम तोड़ रही है जैसे नारे लिखे गए थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार की निष्क्रियता और नीतिगत विफलता के कारण दिल्लीवासियों की जिंदगी खतरे में है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर एक गैस चैम्बर बन चुका है। हमारी पीढ़ी राजनीतिक असफलताओं की कीमत चुका रही है। मुख्यमंत्री के पास न दृष्टि है, न आपातकालीन योजना, और न जवाबदेही। लोग मर रहे हैं, बच्चे सांस नहीं ले पा रहे...