गिरडीह, दिसम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह औद्योगिक क्षेत्र के प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीणों ने एक बार फिर सोमवार से अतिवीर इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड के गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन गेट जाम एवं धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना-प्रदर्शन में सदर प्रखंड के चतरो, गादी श्रीरामपुर, गंगापुर, महुआटांड, हेठपहरी, मोहनपुर, झलकडीहा, तुरुकडीहा, टीकोडीह, पूर्णानगर, मोहनपुर के 100 से अधिक ग्रामीण शामिल हैं। यह प्रदर्शन अतिवीर के अलावा निरंजन मैटेलिक एवं वेंकटेश्वर स्पंज एंड आयरन के खिलाफ भी हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया है कि लगभग दो साल से प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। अधिकारियों से भी बातचीत हुई है। आश्वासन मिला था प्रदूषण को नियंत्रित करने का, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। प्रदूषण के कारण क्षेत्र का जल, जंगल, जमीन ...