रामगढ़, दिसम्बर 14 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। आसपास क्षेत्र में लगातार प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। इसके जद में आसपास क्षेत्र के दर्जनों मुहल्ले आ चुके हैं। आमलोगों का जीना मुहाल हो चुका है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और बीएफसीएल प्लांट प्रबंधन से किया था। इसके बावजूद निजात नहीं मिलने पर रविवार को आंदोलन का शंखनाद कर दिया। इसके तहत स्थानीय लोग सैंकड़ों की संख्या में रांची रोड में जुटे। यहां से पैदल मार्च करते हुए बिंझार पानी टंकी पहुंचे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और बिहार फाउंड्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। पैदल मार्च में महिला-पुरुष के साथ वृद्धों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सभी ने पूरे एकजुटता के साथ बीएफसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जबरदस्त नारो...