बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- सिकंदराबाद। तहसील क्षेत्र के ग्राम शेरपुर व ग्राम रजपुरा खुर्द के ग्रामीणों ने जल और वायु प्रदूषण को लेकर रविवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास स्थित फैक्ट्रिया प्रदूषण फैला रही है। इससे गांव में बदबू फैल रही है और लोगो को सांस लेने में परेशानी होती हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन फैक्ट्रियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि प्रदूषण की वजह से लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।गौरतलब है कि शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ भाटी के ...