रामगढ़, मार्च 7 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड सहित आसपास का क्षेत्र प्रदूषण की मार से कराह रहा है। वायू के साथ ध्वनि प्रदूषण ने आमलोगों को जीना मुहाल कर दिया है। बच्चे और बुढ़े बीमार होने लगे हैं। इससे अजीज होकर अब नारी शक्ति गोलबंद हो चुकी है। आयरन फैक्ट्री से निकलने वाली प्रदूषण के खिलाफ महिलाओं ने कमान संभाल लिया है। इसके तहत पहले मामले की जानकारी हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को दी। इसके बाद रांची रोड प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र गोपी नगर, सियाराम नगर, प्रताप कॉलोनी, परनीत टावर, बसंत बिहार, रोबा कॉलोनी में जाकर आमलोगों को प्रदूषण के खिलाफ जागरुक किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि हमलोग अपने परिवार के गाढ़ी कमाई से जमीन लेकर मकान बनाए हैं। वहीं कई लोगों ने परनीत टॉवर में फ्लैट लिया है। लेकिन वर्तमान समय में प्रदूषण ने हमलोगों का जीना मु...