धनबाद, फरवरी 6 -- झरिया। कुसुंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना में मंगलवार को परियोजना से सटे आसपास के ग्रामीणों के द्वारा परियोजना पहुंचकर काम को पूरी तरह से ठप कर दिया। परियोजना पहुंचकर प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उग्र लोगों ने कई वाहनों का शीशा भी फोड़ दिया। परियोजना में काम कर रहे कर्मी वहां से भाग निकला। उग्र ग्रामीणों का कहना था कि रोजाना विश्वकर्मा परियोजना से हो रहे धुलकन से आसपास के बस्ती के लोग काफी परेशान है। प्रबंधक को कई बार मना करने का बावजूद प्रदूषण फैला रहे हैं। बस्ती में रहना दुश्वार हो गया। परियोजना से उड़ रहे धूलकण से आधा दर्जन बस्ती ब्राइट कुसुंडा, वटगाछ, महावीर स्थान, पोथी सेंटर, हरिपुर घोड़ा बस्ती के ग्रामीण सबसे ज्यादा पीड़ित है। यहां के बस्ती के लोग दिन-रात धूल फांक रहे हैं। लेकिन प्रबंधन इन सभी बस्ती पर कभ...