नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराने की प्रवृत्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजधानी की जहरीली हवा के कई कारण हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी पराली जलाई जा रही थी, तब भी हमारा आसमान नीला था, जितना पहले कभी नहीं था, ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के लिए किसानों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा कि पराली जलाने को लेकर चल रही बातें किसी के लिए भी 'राजनीतिक मुद्दा या अहं का विषय' नहीं होना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा कि पहले यह देखना जरूरी है कि वैज्ञा...