जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- जमशेदपुर।एमजीएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल डिमना के नए भवन के प्रदूषण प्रमाण पत्र के लिए जल्द ही आवेदन किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी होगी इस भवन में वार्ड को शिफ्ट करने के पहले फायर और प्रदूषण दोनों विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र जरूरी होगा। फायर के लिए पहले ही आवेदन किया गया था। जिसे पिछले दिनों अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया। इसके बाद प्रदूषण के प्रमाण पत्र के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदूषण के प्रमाण पत्र के लिए अभी एमजीएम के पास सभी आवश्यक कागजात तैयार नहीं हैं। जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने मानकों और शर्तों को पूरा करने के लिए फाइलें आगे बढ़ा दी गई हैं। अगले कुछ समय में प्रदूषण का भी अनापत्ति प्रमाण पत्र अस्पताल को मिल जाएगा इसके बाद वार्ड को साकची से डिमना स्थित नए भवन में शिफ्ट करन...