नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर बहुत बड़े फ्रॉड का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है प्रदूषण को लेकर ये सबसे बड़ा फ्रॉड है जिसे भाजपा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो दिल्ली मं प्रदूषण कम हो जाएगा। अब इसे ही लेकर भाजपा फ्रॉड कर रही है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा ने प्रदूषण के आंकड़े को कम दिखाने के लिए दिल्ली जंगल और हरे-भरे इलाकों में 6 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्मटम लगा दिए हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली के हरे भरे इलाकों में ये 6 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम इसलिए लगाए गए हैं ताकी प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर को दिखा सकें। सौरभ भारद्वाज ने ये भी दावा किया है कि जहां प्रदूषण के आंकड़े ज़्यादा आ रहे हैं, वहां के मॉनिटरिंग सिस्टम को ख़रा...