नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप का पहला चरण लागू कर दिया गया है। केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बुधवार शाम को इस आशय के निर्देश जारी कर दिए। दिल्ली के लोगों को लगातार तीन दिनों से खराब हवा में सांस लेनी पड़ रही है। केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से लगातार प्रदूषण की स्थिति की निगरानी की जा रही थी। इसी क्रम में बुधवार की शाम आयोग की सब कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति और आगे के पूर्वानुमान पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि मौसम के कारकों के चलते अभी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना है। इसे देखते हुए ग्रैप पहले चरण के प्रावधानों को लागू करने का फैसला लिया ...