बोकारो, फरवरी 14 -- सिवनडीह में रहने वाले लोगों के समक्ष सबसे बड़ी परेशानी है प्रदूषण, यहां की स्थिति यह है कि अगर हल्की सी हवा भी चलती है तो पूरे आंगन में कोयले का डस्ट फैल जाता है। उक्त बातें सिवनडीह में रहने वाले लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित बोले बोकारो के संवाद में कही। उन्होंने कहा कि एक तो पहले से बीएसएल का प्रदूषण था लेकिन, कुछ वर्षों से रेलवे गुड्स शेड की ओर से कोयला डस्ट का डंपिंग जोन बना दिया गया है। थोड़ी सी हवा चली नहीं कि पूरा घर-आंगन में कोयला का डस्त पसर जाता है। कई बार इसकी शिकायत की। बावजूद इसके अभी तक इस समस्या से निजात नहीं मिला। यहां के पेड़-पौधे की पत्तियां हरा होने से पहले की काली पड़ जाती है। गरगा नदी का पानी भी इससे इफेक्टेड हो रहा है। बांसगोड़ा पूर्वी, हैसाबातु पूर्वी तथा पश्चिमी पंचायत को मिलाक...