हापुड़, नवम्बर 23 -- प्रदूषण की मार से जनपद के लोग बीमार हो रहे हैं। जिले चलते जिले के अस्पतालों की ओपीडी में आंखों में जलन, सांस, गले में खरास के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार को ओपीडी में 210 मरीजों को उपचार मिला। सभी मरीजों को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक टिप्स दिए। पिछले कई दिनों से मौसम बदल रहा है। जिसके चलते जिले के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। यहां जिले के अस्पतालों में प्रदूषण के कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार को गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ की ओपीडी में मरीजों की कतार लग गई। इनमें आंखों में जलन, सांस, गले में खरास संबंधित 160 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सभी को दवाईयां दी गई। इसी तरह, जिला अस्पताल हापुड़ की ओपीडी में आंखों में जलन, गले में खरास संबंधित 50 मरीज प...