नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा प्रदूषण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखने पर आप ने पलटवार किया है। आप ने पूछा है कि वह प्रदूषण पर भाजपा सरकार से सवाल कब करेंगे। आप नेताओं ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली को भयंकर प्रदूषण में छोड़कर गुजरात चले गए हैं। उपराज्यपाल प्रदूषण के मुद्दे पर मौजूदा मुख्यमंत्री की बजाए पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं। आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि उपराज्यपाल को यदि सवाल पूछना ही है तो मौजूदा सरकार की गतिविधियों पर सवाल करें। प्रदूषण से दिल्ली की हालत खराब है उस पर उपराज्यपाल का ध्यान नहीं है। आप के प्रवक्ता घनेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जब तक आप सरकार थी तब उपराज्यपाल का काम सरकार की कमियां निकालना था। अब जब...