नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- राजधानी की हवा की गुणवत्ता लगातार सातवें दिन भी बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (ए़क्यूआई) सुबह 8 बजे 399 दर्ज किया गया। यह गंभीर श्रेणी के बेहद करीब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शाम 4 बजे औसत एक्यूआई 391 जारी किया। राजधानी में सुबह 18 और शाम 4 बजे 17 स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया। दिन में हवा की गति कम होने, आंशिक रूप से बादल छाए रहने से यह स्थिति और खराब हो गई। डीटीयू, बुराड़ी, चांदनी चौक, आनंद विहार, मुंडका, ओखला, बवाना और वजीरपुर उन केंद्रों में शामिल थे जहां ए़क्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया। राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण स्थिति स्वास्थ्य के लिहाज से काफी खराब है। सांस के रोगियों के साथ सामान्य लोगों ...