मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नए साल के पहले दिन गुरुवार को शहर के बुद्धा कॉलोनी में हवा खराब रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई पीएम 2.5) का मीटर 300 के पार होने के साथ ही प्रदूषण रेड जोन में पहुंच गया। सर्वाधिक एक्यूआई 310 दर्ज किया गया। बुद्धा कॉलोनी में बीते दिसंबर के मध्य से ही हवा खराब है। इसके अलावा दाउदपुर कोठी और कलेक्ट्रेट का इलाका येलो (पीले) जोन में रहा। दाउदपुर कोठी में अधिकतम एक्यूआई 123 और कलेक्ट्रेट एरिया में 137 रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...