बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से 20 से 30 अंक तक एक्यूआई में उतार-चढाव बना हुआ है। मौसम में बदलाव और प्रदूषण के चलते लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। वहीं सुबह के समय धुंध की चादर भी छा रही है। जिसके चलते प्रदूषण के कण निचली सतह जमे हुए हैं। प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। अब सोमवार को सीपीसीबी की रिपोर्ट में एक्यूआई 269 पर दर्ज किया गया है। पिछले कई दिनों से जनपद की हवा में सुधार नहीं हो रहा है। हालात यह हैं कि कुछ अंक तक की गिरावट होती है। इसके बाद अगले दिन फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोत्तरी होने लगती है। हवा में जहरीले कण घुलने के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से कम नहीं हो रहा है। सोमवार को सुबह से...