गाज़ियाबाद, फरवरी 16 -- ट्रांस हिंडन। मौसम में हल्के से बदलाव से ही प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। रविवार को दो सप्ताह बाद शहर की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई। लगातार तीन दिन से बढ़ रहा एक्यूआई 207 दर्ज किया गया। वहीं तापमान में गिरावट आई। फरवरी के पहले दिन के बाद से शहर की वायु गुणवत्ता प्रदूषण की श्रेणी से बाहर थी। इसका कारण था कि मौसम लगातार साफ रहा। दोनों सप्ताह के दौरान तेज तीन से चार दिन तेज हवाएं चली, जिसके चलते स्मॉग नहीं दिखा और लोगों को प्रदूषण से राहत रही। सुबह से ही तेज धूप का निकलना भी वायु गुणवत्ता के लिए मुफीद रहा। पिछले दो दिन से हवा की रफ्तार थमी हुई है। वहीं सुबह के समय धुंध भी देखने को मिल रही है, जिससे वायु गुणवत्ता प्रभावित हुई है। इसीलिए शहरवासियों को दो सप्ताह बाद रविवार को प्रदूषण का सामना करना पड़ा। न्यूनतम ता...