नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- -गुरुवार को 370 पर स्थिर रहा एक्यूआई ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की हवा पर ग्रैप की पाबंदियां लागू होने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। शुक्रवार को भी गाजियाबाद का एक्यूआई 370 रहा, लेकिन यह देश में तीसरा सर्वाधिक प्रदूषित था, जो गुरुवार छठे स्थान पर रहा। ग्रैप की पाबंदियों की बीच बीते कुछ दिनों से विभागों ने सक्रियता भी बढ़ाई है, लेकिन इससे वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। शुक्रवार को यहां का एक्यूआई 370 था, जो बुलंदशहर (404) और दिल्ली (387) के बाद देश में तीसरे स्थान पर रहा। एक्यूआई स्थिर होने के बाद भी प्रदूषण के मामले में गाजियाबाद तीन स्थान ऊपर चढ़ गया, क्योंकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदबाद जैसे शहरों में थोड़ा सुधार देखने को मिला, जो गाजियाबाद में नहीं हुआ। स्मॉग की चादर की वजह से लग...