गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन। ग्रैप का तीसरा चरण लागू हो गया। आरोप है कि निकायों के डलाव घर ही हवा में जगह घोल रहे हैं। खुले में कूड़ा डालना भी ग्रैप का उल्लंघन है। इसके बाद कूड़े में आग लगाई जा रही, जिससे हवा में जहर घुल रहा। इस पर रोक न लगने से वायु गुणवत्ता को नुकसान हो रहा। जिले में नगर निगम से लेकर किसी भी निकाय के पास कूड़ा निस्तारण की प्रभावी योजना नहीं है। शहर में जगह-जगह कूड़ा इकट्ठा किया जाता है, इसलिए खुले में कूड़ा डालने पर रोक नहीं लग पा रही। अक्तूबर में एक्यूआई बढ़ता है तो कूड़ा सबसे बड़ी समस्या बन जाता है। नगर निगम क्षेत्र में लगभग हर जोन में कई जगहों पर निगम के कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बने हैं। कचरा एकत्र करने वाली गाड़ियां यहीं कूड़ा डालती हैं। दुकानदार कूड़ा डाल जाते हैं और आए दिन इनमें आग लगा दी जाती है। लोनी में ...