गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन। शहरवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही। मंगलवार को यह फिर से सीजन के सर्वाधिक स्तर 434 पर पहुंच गया। चार साल बाद लगातार तीन दिन एक्यूआई 400 से अधिक रहा। वहीं सीजन में पहली बार चारों स्टेशनों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। ग्रैप के तीसरे चरण में कार्रवाई के बावजूद प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है क्योंकि कूड़ा जलने और धूल उड़ने पर रोक नहीं लग पा रही है। यही कारण है कि इस साल प्रदूषण का स्तर पिछले वर्षों के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ रहा है। यही वजह है कि चार साल बाद मंगलवार को लगातार तीसरे दिन एक्यूआई 400 से अधिक रहा। इससे पहले नवंबर 2021 में चार से 13 तारीख तक लगातार 10 दिन वायु गुणवत्ता गंभीर थी। इसके बाद के सालों में लगातार दो दिन एक्यूआई जरूर 400 से अधिक रहा, लेकिन इसके बाद इस...