मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। मुजफ्फरनगर भी प्रदूषण से बूरा हाल है। पिछले एक सप्ताह से एक्यूआई 300 से उपर दर्ज हो रहा है, जिसके चलते गंभीर श्रेणी में प्रदूषण की स्थिति के कारण सेहत पर असर हो रहा है। जिले में पिछले एक महीने से हवा की गुणवत्ता सुधारने के सभी प्रयास नाकाम नजर आ रहे हैं। धीमी हवा, बारिश न होने और खुले में कूड़ा जलने की वजह से हवा में जहरीले कणों की मात्रा बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। आने वाले दिनों में भी राहत की उम्मीद कम है। दीपावली के बाद से मुजफ्फरनगर की आबोहवा अत्यधिक खराब स्थिति में पहुंच गई है। रविवार को भी एक्यूआई 388 दर्ज किया गया, जबकि सोमवार एक्यूआई छोड़ा नीचे आया, जिससे 300 के आसपास ही रहा, जिससे बहुत खराब स्थिति जिले ...